Sahara India निवेशकों को कभी नहीं मिलेगा पैसा? यहां फंस रहा पेंच, अब कहां जाएंगे निवेशक

कहा गया था कि निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस किया जाएगा, लेकिन आज ब्याज तो छोडिए मूल भी नहीं मिल रहा! Sahara India Refund Latest Update

Sahara India निवेशकों को कभी नहीं मिलेगा पैसा? यहां फंस रहा पेंच, अब कहां जाएंगे निवेशक

Supreme Court orders Sahara to return the money

Modified Date: January 8, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: January 8, 2023 5:36 pm IST

नई दिल्ली: Sahara India Refund Latest Update सहारा इंडिया के निवेशक आज अपने ही जमा किए पैसों के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। निवेशक आज चाह कर भी अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं और खून के आंसू रो रहे हैं। बता दें कि सहारा इंडिया के पॉलिसी से प्रभावित होकर देश के करोड़ों लोगों ने अपना पैसा निवेश किया था। किसी ने बेटे की पढ़ाई के लिए तो किसी ने बेटी की शादी की प्लानिंग करके पैसे जमा किए थे। लेकिन आज वो उन पैसों के लिए ही मारे मारे फिर रहे हैं। हालांकि सहारा इंडिया की ओर से ये कहा गया था कि निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस किया जाएगा, लेकिन आज ब्याज तो छोडिए मूल भी नहीं मिल रहा। आखिर क्यों निवेशकों को उनके जमा रुपये नहीं मिल पा रहे हैं? कहां पेंच फंस रहा है। आइए आपको बताते हैं।

Read More: छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की अनोखी पहल, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कराया 12 जोड़ों का विवाह

Sahara India Refund Latest Update सहारा की कंपनियों और योजनाओं में देशभर में बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया है। इस मामले में सेबी ने सहारा को लोगों के पैसे 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का आदेश जारी किया कि। बाद में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाने के लिए कहा था। इस दौरान सहारा ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाने के सबूत दे पाया और न ये बता पाया कि इतना पैसा आया कहां से है। सहारा के इस रूख पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के बैंक खाते को सीज करने की बात कही गई और उनकी संपत्ति को सील करने को कहा गया था।

 ⁠

Read More: CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुरू होने जा रही 24×7 की ये सेवा 

सहारा में जमा अपनी मेहनत की कमाई के लिए लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं। जिन एजेंटों के सहारे वो अपने रुपये जमा करते थे अब उनका भी कोई अता पता नहीं है। निवेशकों को नहीं पता कि उन्हें अपने जमा रुपये कब वापस मिल पाएंगे। दिनभर मेहनत करके रुपये जोड़ने वाले लोग आज अपने जमा रुपयों के लिए परेशान हैं। लोगों ने पहले कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Read More: जेल विभाग में डीएसपी और एएसपी के बड़ी संख्या में हुए तबादले, यहां देखें पूरी सूची

मीडिया रिपोर्टस के मुताबित बीते महीनों सहारा की तरफ से एक ऐड जारी किया गया था। इसमें सहारा ने कहा था कि हमसे दौड़ने के लिए तो कहा जाता है, लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है। सेबी निवेशकों को भुगतान क्यों नहीं कर रहा, जबकि उसके पास हमारे 25,000 करोड़ रुपए जमा हैं। वहीं सेबी का कहना है कि दस्तावेजों और रिकॉर्ड में निवेशकों का डेटा ट्रेस नहीं हो पा रहा, जिस कारण वो पैसा नहीं दे पा रही है।

Read More: सिल्वर क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में मोनालिया ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज 

एक समय था जब सहारा देश की बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक हुआ करती थी। इसमें 11 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे। रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से लेकर स्पोर्ट्स तक सहारा इंडिया का बिजनेस फैला था। 11 सालों तक यह ग्रुप टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा। IPL में पुणे वॉरियर्स टीम के मालिक भी सुब्रत रॉय सहारा थे।

Read More: India news today in hindi 8 January: शीतलहर के चलते केजी से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद

साल 2009 में कंपनी ने आईपीओ लाने की योजना बनाई थी। सहारा ने जब सेबी से IPO की बात कही तो सेबी ने DRHP यानी कंपनी का पूरा बायोडाटा दिखाने को कहा। सहारा ने दो कंपनियों का नाम बताया– सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इवेस्टेमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड। दस्तावेजों की जांच के दौरान सेबी को कुछ शक हुआ। सेबी ने सहारा से उसके पास जिन लोगों के रुपये जमा थे उनके दस्तावेज मांगे। सहारा ने सेबी को 127 ट्रक डाक्युमेंट ऑफिस में भेजे। सेबी ने जब इन डाक्युमेंट में जांच की तो उसमें बहुत गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद सेबी ने सहारा के नए OFCD जारी करने से मना कर दिया।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"