CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुरू होने जा रही 24×7 की ये सेवा

Big news for CBSE students 10वीं-12वीं छात्रों को मिलेगा लाभ, जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया, 9वीं-11वीं स्किल कोर्सेस पर बड़ी अपडेट

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 05:16 PM IST

Big news for CBSE students: इन दिनों बच्चों में पढ़ाई को लेकर काफी तनाव रहते है। कोरोना के बाद छात्रओं के दिमाम पर काफी असर पड़ा है। पढ़ाई की टेंशन की वजह से कई जानलेवा कदम भी उठा लेते है। लेकिन इन सब से बचने के लिए सीबीएसई ने एक नया रास्ता निकला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी तैयारी की गई है। दरअसल 10वीं-12वीं छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सीबीएसई का कहना है कि कोरोना के बाद पहली बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नियमित रूप से शारीरिक मोड में आयोजित की जा रही है।

जनवरी में होगी शुरू

Big news for CBSE students: 2 साल के अंतराल के बाद होने वाली इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होंगे। छात्र के लिए नमूना प्रश्न पत्र, परीक्षा पैटर्न, अंक वितरण वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन अब छात्रों की परेशानी का समाधान किया जाएगा। इसके लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता दी जाएगी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की काउंसलिंग परीक्षण इस साल फरवरी के बजाय जनवरी में शुरू होगी।

24×7 मुफ्त काउंसलिंग सेवा

Big news for CBSE students: काउंसलिंग का लाभ उठाने के लिए छात्र और अभिभावक 1800 118 004 पर कॉल कर सकेंगे। काउंसलिंग के लिए यह 24×7 मुफ्त सेवा है। इस नंबर से माध्यम से परीक्षा के तनाव संबंधी जानकारी सहित मुक्त जानकारी समय और तनाव प्रबंधन अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न को,बचाव सहित सीबीएसई कार्यालय के महत्वपूर्ण संपर्क विवरण अंग्रेजी-हिंदी भाषा में छात्रों और अभिभावकों द्वारा पूछे जा सकेंगे।

काउंसलिंग सेवा सोमवार से शनिवार

Big news for CBSE students: सीबीएसई द्वारा काउंसलिंग सेवा सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी। इस साल भारत और अन्य देश से 84 प्रधानाचार्य और परामर्शदाता छात्रों को यह सुविधा देंगे। जिनमें से 73 भारत से हैं जबकि 11 नेपाल, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, ओमान और सिंगापुर से शामिल है।

9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्किल कोर्स ऑफर

Big news for CBSE students: इधर 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसकी मॉडल में नए-नए स्किल सब्जेक्ट की पेशकश की गई है। सीबीएसई की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देश के अनुसार है। कक्षा नौवीं के सबसे अधिक छात्र 22000 स्कूलों में स्किल सब्जेक्ट की पढ़ाई करेंगे। नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए 22 स्किल कोर्स ऑफर किए जाते हैं जबकि 11वीं और 12वीं के लिए 43 स्किल कोर्स ऑफर किया जा रहा है।

– Big news for CBSE students: कक्षा 9वी में जिन स्किल सब्जेक्ट को शामिल किया गया है, उन्हें डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फाउंडेशन स्कूल फॉर साइंसेज और तीसरा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर शामिल है।
– जबकि कक्षा 11 में शामिल हुए नए स्केल सब्जेक्ट मैं डिजाइन थिंकिंग एंड इन्नोवेशन फिजिकल एक्टिविटी चैनल एंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर शामिल है।
– Big news for CBSE students: छात्र स्कूल सब्जेक्ट में से एक या एक से अधिक सब्जेक्ट को चुन सकेंगे। वहीं छात्रों द्वारा ऑनलाइन मोड में भी इन विषयों की क्लास ली जा सकेगी। स्किल बेस्ड परीक्षा स्कूल बेस्ड और प्रोजेक्ट बेस्ड माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्रों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें