Sahara Refund Portal Latest Update

Sahara Refund Latest Update : सहारा रिफंड पोर्टल पर अबतक 7 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण, 45 दिनों के अंदर आएगा निवेशकों का पैसा…

Sahara Refund Latest Update: So far 7 lakh people have registered on Sahara Refund Portal, investors money will come within 45 days

Edited By :   Modified Date:  July 24, 2023 / 11:56 PM IST, Published Date : July 24, 2023/10:15 pm IST

Sahara Refund Portal Latest Update : नई दिल्ली। सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अबतक सात लाख निवेशकों ने इस बारे में शुरू किए गए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अबतक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि के दावे प्राप्त हुए हैं। सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए इस पोर्टल को कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है।

read more : टीम इंडिया के कप्तान पर दो मैचों के लिए लग सकता है बैन? BCCI लेगी फैसला, जानें आखिर क्या है वजह…

Sahara Refund Portal Latest Update : सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ की शुरुआत की थी। सरकार ने मार्च में कहा था कि चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा नौ माह में लौटा दिया जाएगा।

read more : मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों के होंगे सभी कष्ट दूर, धन प्राप्ति का भी बन रहा योग 

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) के खाते में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि अबतक सहारा के सात लाख निवेशकों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। इसके तहत कुल 150 करोड़ रुपये की राशि का दावा किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें