सेल ने ‘अटल टनल’ सुरंग के लिए 9,000 टन इस्पात की आपूर्ति की

सेल ने 'अटल टनल' सुरंग के लिए 9,000 टन इस्पात की आपूर्ति की

सेल ने ‘अटल टनल’ सुरंग के लिए 9,000 टन इस्पात की आपूर्ति की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 2, 2020 5:56 pm IST

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने रोहतांग स्थित अटल सुरंग के लिए 9,000 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस सुरंग का निर्माण मनाली-लेह राजमार्ग पर हर मौसम में आवाजाही की सुविधा के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें- ‘नेता और मीडिया को एसआईटी जांच पूरी होने तक हाथरस के गांव में प्रवेश की अनुमत…

रोहतांग दर्रा के पास बनी इस 9.02 किलोमीटर की अटल सुरंग से मनाली और लेह के बीच 46 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी और यात्रा समय में चार से पांच घंटे की कमी आएगी। यह दुनिया में समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंगों में से एक है।

 ⁠

पढ़ें- हाथरस मामले में सीएम योगी ने DM, SP, DSP, सहित कई अधिकारियों को निल…

यह सुरंग हर मौसम में मनाली और लाहौल-स्पीति के बीच आवागमन की सुविधा देगी, अन्यथा रोहतांग दर्रे पर बर्फ पड़ने से इस घाटी से छह महीने के लिए संपर्क टूट जाता है। सेल के शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सेल ने इस परियोजना के लिए 9,000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की है। यह परियोजना में लगे कुल 15,000 टन स्टील का दो तिहाई है।

पढ़ें- 8 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, नहीं…

कंपनी के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘ यह एक गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि देश को मजबूत बनाने वाले वाली इस अहम परियोजना में कंपनी ने अपना योगदान दिया है। देश आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में राष्ट्र की हर ढांचागत क्षेत्र की जरूरत में मजबूत इस्पात का उत्पादन करने में सेल अपना योगदान देता रहेगा।’’

 


लेखक के बारे में