मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 5.5 प्रतिशत बढ़ी। इससे पिछली तिमाही में बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़ी थी। रिजर्व बैंक ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को निजी कॉरपोरेट क्षेत्र के 2023-24 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर आधारित आंकड़े जारी किए। इसमें 2,842 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों के नतीजों का विश्लेषण किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान 1,685 सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की कुल बिक्री में वृद्धि सालाना आधार पर घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.2 प्रतिशत था।
प्रमुख उद्योगों में, रासायनिक कंपनियों की बिक्री में 13.5 प्रतिशत की गिरावट हुई। इन्हें छोड़कर विनिर्माण कंपनियों की बिक्री 6.4 प्रतिशत बढ़ी।
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में बिक्री वृद्धि 3.2 प्रतिशत रही, जो इससे पिछली तिमाही में 5.9 प्रतिशत और एक साल पहले 19.4 प्रतिशत थी।
गैर-आईटी सेवा कंपनियों की बिक्री दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत बढ़ी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण