सेल्सफोर्स ‘युवा एआई भारत’ कौशल कार्यक्रम के तहत एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी

सेल्सफोर्स 'युवा एआई भारत' कौशल कार्यक्रम के तहत एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 05:27 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म सेल्सफोर्स ने मंगलवार को शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी स्मार्टब्रिज के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत एक राष्ट्रव्यापी एआई कौशल पहल शुरू की जाएगी।

इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा और उद्योग जगत के शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 2026 के अंत तक एक लाख लोगों को कृत्रिम मेधा (एआई) के बारे में सिखाया जाएगा। इसके लिए सेल्सफोर्स के मुफ्त ऑनलाइन शिक्षण मंच ‘ट्रेलहेड’ का उपयोग किया जाएगा।

एक बयान के अनुसार सेल्सफोर्स के निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण मंच के जरिये यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों को विशेषज्ञ सत्रों और स्वयं सीखने के व्यावहारिक अनुभव देगा।

सेल्सफोर्स दक्षिण एशिया की अध्यक्ष और सीईओ अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, ”भारत अपने विशाल प्रतिभा भंडार के साथ न केवल वैश्विक एआई परिवर्तन में भाग ले रहा है, बल्कि इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण