Samsung Galaxy F06 5G : सैमसंग से लॉन्च किया धांसू 5G स्मार्टफोन.. कीमत 10 हजार रुपए से भी कम, फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना

Samsung Galaxy F06 5G : दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G को पेश किया है।

Samsung Galaxy F06 5G : सैमसंग से लॉन्च किया धांसू 5G स्मार्टफोन.. कीमत 10 हजार रुपए से भी कम, फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना

Samsung Galaxy F06 5G Features | Source : Flipkart

Modified Date: February 14, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: February 14, 2025 5:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सैमसंग ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G को पेश किया है।
  • स्मार्टफोन को पेश करते हुए कंपनी ने 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन खंड में प्रवेश किया है।
  • इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

नई दिल्ली। Samsung Galaxy F06 5G : दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G को पेश किया है। इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कंपनी ने 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन खंड में प्रवेश किया है। पिछले दो-तीन महीनों में कई कंपनियों ने 10,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग के 5जी स्मार्टफोन पेश किये हैं।

read more : Firing at MJS College Bhind: युवक ने प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर चलाई गोली, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम 

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक अक्षय एस राव ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी F06 5G पेश किया है। इस स्मार्टफोन का उद्देश्य अगले स्तर की 5जी कनेक्टिविटी को सभी लोगों तक पहुंचाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।

 ⁠

 

Samsung Galaxy F06 5G के फीचर्स

अगर आप कोई ऐसा सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो कि डेली रूटीन काम के साथ साथ एंटरटेनमेंट परपज को भी पूरा करे तो आप Samsung Galaxy F06 5G की तरफ जा सकते हैं। लो प्राइस बजट में होने के बावजूद सैमसंग ने इसे दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लैस किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्प्ले में आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है।

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाला है। इसमें आपको 6GB तक की रैम 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। Samsung Galaxy F06 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का मिलता है जबकि सेकंडरी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 25W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years