संवर्धन मदरसन का मुनाफा मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 1,050 करोड़ रुपये पर

संवर्धन मदरसन का मुनाफा मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 1,050 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 06:05 PM IST

(पूरी कॉपी में आंकड़े बदलते हुए)

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत गिरकर 1,050 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,372 करोड़ रुपये रहा था।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 29,317 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 27,058 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,803 करोड़ रुपये रहा है, जो 2023-24 में 2,716 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,13,663 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 98,692 करोड़ रुपये थी।

मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, “हमारा प्रदर्शन हमारे कारोबार की मजबूती को दर्शाता है। अपनी मजबूत इंजीनियरिंग और विनिर्माण विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, हम अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से लैस हैं, जो हमें दीर्घकालिक पर्यावरण अनुकूल वृद्धि के लिए तैयार करता है।”

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर 8,500 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए एक लाख रुपये अंकित मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

भाषा

अनुराग

अनुराग