Jija Sali Romance: चुपके-चुपके साली के साथ इश्क लड़ा रहा था जीजा! तभी मौके पर आ गया साढ़ू, दे डाली ये खौफनाक सजा

चुपके-चुपके साली के साथ इश्क लड़ा रहा था जीजा! Brother-in-law was secretly having an affair with his sister-in-law

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 11:34 PM IST

Jija Sali Romance. Image Source- IBC24

समस्तीपुर Jija Sali Romance: जिले के अंगारघाटा थाना क्षेत्र स्थित चैता रेवाड़ी गांव में ससुराल पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईघटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मुनील कुमार सहनी (24) के रूप में हुई है, जो सरायरंजन के बेलभद्रपुर निवासी लक्ष्मी सहनी का पुत्र था।

Jija Sali Romance: परिजनों के अनुसार, मुनील की शादी चैता रेवाड़ी गांव की प्रीति कुमारी से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दोनों के संबंध खराब हो गए। परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर को मुनील अपनी पत्नी के साथ उसकी बुआ की बेटी की शादी में गया था, जहां प्रीति का जीजा भी मौजूद था। परिजनों का दावा है कि प्रीति का अपने जीजा के साथ अवैध संबंध था और मुनील ने दोनों को संदिग्ध हालत में देख लिया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और प्रीति अपनी मां के साथ मायके चली गई। गुरुवार (4 दिसंबर) को प्रीति ने फोन कर मुनील को मायके बुलाया, लेकिन देर रात उसकी मौत की सूचना मिली। इससे परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीति, उसकी मां, पिता और भाई ने मिलकर मुनील की हत्या की है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

इन्हें भी पढ़ें :-