Edible oil is going to be cheaper

सोयाबीन और मूंगफली समेत इन तेलों में आई गिरावट, सस्ता हो सकता है खाने का तेल!

Edible oil is going to be cheaper सस्ता होने वाला है खाने का तेल? सोयाबीन और मूंगफली समेत इन तेलों में आई गिरावट

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2023 / 12:03 PM IST, Published Date : January 10, 2023/12:03 pm IST

Edible oil is going to be cheaper: नई दिल्ली। आने वाले दिनों में संभावना जताई जा रही है कि खाने के तेल में गिरावट हो सकती है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को तेल-तिलहन कीमतों में मिला-जुला रुख दिखाई दिया। सोयाबीन तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में जहां सुधार आया वहीं सोयाबीन डीगम (आयातित तेल) में गिरावट आई। सरसों, मूंगफली तेल- तिलहन, सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल और बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

Edible oil is going to be cheaper: बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि नये साल की छुट्टियों के बाद वैश्विक बाजार पूरी तरह खुले नहीं हैं। मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज रात में खुलेगा तभी कारोबार के रुख के बारे में स्पष्टता होगी। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें मजबूत रहीं। डीआयल्ड-केक की स्थानीय मांग होने से सोयाबीन तिलहन (सोयाबीन दाना एवं लूज) की कीमतें मजबूत बंद हुई।

Edible oil is going to be cheaper: सूत्रों ने कहा कि आयात भाव सस्ता होने के कारण सोयाबीन डीगम तेल में गिरावट आई। आमतौर पर बाजार में मांग फिलहाल कम है। उन्होंने कहा कि सस्ते तेल की कीमतों का खाद्य तेलों पर दबाव होने के बावजूद जाड़े में स्थानीय हल्के तेलों की मांग होने से सरसों, मूंगफली तेल- तिलहन, सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल और बिनौला तेल के भाव अपरिवर्तित रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार

– सरसों तिलहन – 6,985-7,035 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
– Edible oil is going to be cheaper: मूंगफली – 6,535-6,595 रुपये प्रति क्विंटल।
– मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
– मूंगफली रिफाइंड तेल 2,460-2,725 रुपये प्रति टिन।
– सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
– सरसों पक्की घानी- 2,125-2,255 रुपये प्रति टिन।
– Edible oil is going to be cheaper: सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,310 रुपये प्रति टिन।
– तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
– सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
– सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
– सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।
– Edible oil is going to be cheaper: सीपीओ एक्स-कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
– बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
– पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
– पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
– सोयाबीन दाना – 5,700-5,800 रुपये प्रति क्विंटल।
– Edible oil is going to be cheaper: सोयाबीन लूज- 5,445-5,465 रुपये प्रति क्विंटल।
– मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers