SBI Life Insurance Share Price Target 2025: एसबीआई के ये शेयर्स निवेशकों को करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा! शुरुआती कारोबार में ताबड़तोड़ गिरा बाजार
SBI Life Insurance Share Price Target 2025: एसबीआई के ये शेयर्स निवेशकों को करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा! शुरुआती कारोबार ताबड़तोड़ गिरा बाजार
SBI Life Insurance Share Price Target 2025: एसबीआई के ये शेयर्स निवेशकों को करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा! Image Source: Symbolic
- SBI Life इंश्योरेंस के बोर्ड ने 28 फरवरी 2025 को अंतरिम लाभांश पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है
- रुपये में मामूली तेजी, जिससे उम्मीद है कि शेयर बाजार में भी तेजी हो सकती है
- SBI Life इंश्योरेंस की लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 7 मार्च 2025 तय की गई है
मुंबई: SBI Life Insurance Share Price Target 2025 घरेलू बाजारों में नरमी और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया लगभग स्थिर बना रहा और कारोबार के अंत में यह महज एक पैसे की तेजी के साथ 87.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए में मामूली तेजी दिखने के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि आज शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
SBI Life Insurance Share Price Target 2025 बात करें SBI Life Insurance की तो कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को खास चर्चा में रहेंगे, क्योंकि उनकी संबंधित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा और विचार करने के लिए बैठक करेंगे।
SBI Life इंश्योरेंस ने 24 फरवरी 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 28 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समर्पित अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार करेगा। यदि बोर्ड लाभांश को मंजूरी देता है, तो लाभांश प्राप्त करने के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 7 मार्च 2025 तय की गई है।
गौरतलब है कि 2024 में SBI Life ने 15 मार्च को ₹2.70 प्रति शेयर का एकल अंतरिम लाभांश घोषित किया था। 3 अप्रैल 2018 से अब तक, कंपनी ने कुल छह लाभांश की घोषणा की है।

Facebook



