Reported By: Tehseen Zaidi
,Police Reiki Of Congress Leader | Image Source | IBC24
रायपुर : Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि उनके घर की 24 घंटे से रेकी की जा रही थी। बुधवार को रायपुर में दंतेवाड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों को रेकी करते हुए पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा दबाव बनाने की साजिश बताया है। Police Reiki Of Congress Leader
Police Reiki Of Congress Leader : कांग्रेस नेता दीपक बैज ने दावा किया कि उनके घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतर्कता बरती तो दंतेवाड़ा के इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन अन्य पुलिसकर्मी वहां मौजूद पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दंतेवाड़ा ASP आर.के. बर्मन के निर्देश पर रायपुर आए थे। पुलिस का कहना है कि वे कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए थे, लेकिन कांग्रेस इसे एक राजनीतिक साजिश करार दे रही है।
Police Reiki Of Congress Leader : घटना के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सरकार हमारे नेताओं पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। मेरे घर की रेकी क्यों हो रही थी? क्या सरकार जासूसी करवा रही है? मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि उनसे मिलने रायपुर आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को धमतरी में रोका गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि कांग्रेस इस मामले को गंभीरता से उठाएगी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर के रेकी के आरोप, आगु देखव छत्तीसगढ़ के दूसर बड़े खबर #Raipur #RaipurNews #CGNews #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #LatestNews https://t.co/UKogjIOaDL
— IBC24 News (@IBC24News) February 28, 2025
Police Reiki Of Congress Leader : जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को पकड़ा, तो रायपुर के गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।