नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बॉन्ड जारी करके वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बैंक ने बेसल-3 अनुरूप टियर-2 बॉन्ड (निश्चित अवधि के लिए जुटाई जाने वाली राशि) जारी कर 6.93 प्रतिशत की कूपन दर पर यह राशि जुटाई है।
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बॉन्ड 10 वर्ष की अवधि के लिए हैं जिसमें पांच वर्ष के बाद इसे रखने का बेचने का विकल्प दिया जाएगा। उसके बाद हर एक साल पर उसी तारीख पर यह विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।
बैंक ने कहा, ‘‘ देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई चालू वित्त वर्ष के लिए बेसल-3 अनुपालक टियर-2 बॉन्ड जारी करने के माध्यम से 6.93 प्रतिशत की कूपन दर पर 7,500 करोड़ रुपये जुटाने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।’’
इस निर्गम को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली तथा इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार से लगभग तीन गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुईं।
एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि व्यापक भागीदारी और बोलियों की विविधता से यह पता चलता है कि निवेशकों का देश के सबसे बड़े बैंक में कितना विश्वास है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने 6.93 प्रतिशत की कूपन दर पर 7,500 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष की शुरुआत में, एसबीआई ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाई थी।
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय