क्लीन साइंस, श्रीराम प्रॉपर्टीज, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

क्लीन साइंस, श्रीराम प्रॉपर्टीज, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों – क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, श्रीराम प्रॉपर्टीज और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दी है।

तीनों फर्मों ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपने प्रारंभिक कागजात दाखिल किए थे।

सेबी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, श्रीराम प्रॉपर्टीज और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट को सेबी ने अपनी राय क्रमश: 12 जून, 15 जून और 16 जून को बताई।

किसी भी कंपनी द्वारा आईपीओ या एफपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी है।

क्लीन साइंस की योजना आईपीओ के जरिए करीब 1,400 करोड़ रुपये जुटाने की है, जबकि श्रीराम प्रॉपर्टीज का लक्ष्य 800 करोड़ रुपये और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का लक्ष्य 800-1000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय