सेबी ने एमसीएक्स से जिंस वायदा मंच की पेशकश में देरी करने को कहा |

सेबी ने एमसीएक्स से जिंस वायदा मंच की पेशकश में देरी करने को कहा

सेबी ने एमसीएक्स से जिंस वायदा मंच की पेशकश में देरी करने को कहा

सेबी ने एमसीएक्स से जिंस वायदा मंच की पेशकश में देरी करने को कहा
Modified Date: September 29, 2023 / 09:47 pm IST
Published Date: September 29, 2023 9:47 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने शुक्रवार को कहा कि बाजार नियामक सेबी ने उससे जिंस वायदा मंच (सीडीपी) की पेशकश में देरी करने को कहा है।

एमसीएक्स ने अगले सप्ताह इसे पेश करने की योजना बनाई थी।

एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एमसीएक्स को सीडीपी की प्रस्तावित पेशकश स्थगित रखने की सलाह दी है, क्योंकि यह मामला तकनीकी मुद्दों से जुड़ा है।

सेबी की तकनीकी सलाहकार समिति अपनी आगामी बैठक में इस पर चर्चा करेगी।

इस घटनाक्रम के बाद एमसीएक्स के शेयरों में नौ प्रतिशत की गिरावट आई।

कारोबार के अंत में शेयर बीएसई पर 2.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,049.30 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

लेखक के बारे में