सेबी चेयरमैन ने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनियों के लिए विनियमित मंच शुरू करने का दिया संकेत

सेबी चेयरमैन ने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनियों के लिए विनियमित मंच शुरू करने का दिया संकेत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 01:39 PM IST

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाजार नियामक एक विनियमित मंच पेश कर सकता है, जहां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली कंपनियां सूचीबद्ध होने से पहले कुछ खुलासे करने के बाद कारोबार कर सकेंगी।

उन्होंने कहा कि यह पहल प्रायोगिक आधार पर पेश की जाएगी।

उद्योग निकाय फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि निवेशकों के लिए निवेश संबंधी निर्णय लेने हेतु सूचीबद्ध होने से पहले की जानकारी अक्सर पर्याप्त नहीं होती है।

पांडेय ने एक पहल का संकेत देते हुए कहा, ‘‘ एक विनियमित मंच प्रायोगिक आधार पर … जहां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनियां कुछ प्रकटीकरणों के बाद व्यापार करने का विकल्प चुन सकती हैं।’’

इसके अलावा इसमें उन उभरते क्षेत्रों, उत्पादों एवं परिसंपत्ति वर्गों का पता लगाया जाएगा जो पूंजी की मांग एवं आपूर्ति दोनों का सृजन करते हैं।

‘प्री-आईपीओ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म’ पर डिपॉजिटरी के साथ कोई चर्चा होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जो भी कह रहा हूं, वह केवल सैद्धांतिक है।’’

यह नया मंच निवेशकों को आईपीओ आवंटन एवं सूचीबद्ध होने के बीच तीन दिन की अवधि में विनियमित तरीके से शेयर का व्यापार करने की अनुमति दे सकता है। यह पहल मौजूदा अनियमित ‘ग्रे मार्केट’ की जगह ले सकती है, जो वर्तमान में इस अवधि के दौरान संचालित होता है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा