सेबी ने पुणे में लगाया पहला ‘निवेशक शिविर’

सेबी ने पुणे में लगाया पहला 'निवेशक शिविर'

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) बाजार नियामक सेबी की तरफ से रविवार को पुणे में आयोजित पहले ‘निवेशक शिविर’ में 450 से अधिक निवेशकों एवं दावेदारों ने भाग लिया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य शेयरधारकों को चुकाए न गए लाभांश और दावा न किए गए शेयरों को दोबारा हासिल करने में सहायता करना और इस तरह प्रणाली में दावा न किए गए निवेशक परिसंपत्तियों की मात्रा को कम करना है।

निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे 31 समर्पित सेवा डेस्क गठित किए गए थे।

इस दौरान छह साल से अधिक समय से दावा न किए गए शेयरों एवं लाभांश से जुड़ी प्रक्रिया और केवाई एवं नॉमिनी से संबंधित जानकारी को अद्यतन करने में में निवेशकों की मदद की गई।

सेबी ने कहा, ‘‘एक दिन के इस शिविर में पुणे और आसपास के क्षेत्रों के 450 से अधिक निवेशकों और दावेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।’’

सेबी ने कहा कि बिना दावे वाली निवेशक परिसंपत्तियों वाले अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय