मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) विनफास्ट-समर्थित चार्जिंग बुनियादी ढांचा कंपनी वी-ग्रीन ने मंगलवार को कहा कि उसने अलग-अलग बाजारों में एएचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ गठजोड़ किया है।
कंपनी ने कहा कि यह समझौता, रणनीतिक रूप से अहम है क्योंकि भारत हरित परिवहन की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
उसने कहा कि सरकारी कंपनी एचपीसीएल का मौजूदा 24,400 खुदरा बिक्रीकेन्द्र नेटवर्क, एचपी ई-चार्ज ब्रांड के तहत 5,300 ईवी चार्जिंग स्टेशनों के साथ, ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को तेजी से लगाने और पूरे देश में आसानी से बढ़ाने के लिए एक मजबूत मंच देता है।
वी-ग्रीन ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचा विकसित करने, ईवी उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने, भारत में परिवहन के ‘विद्युत चालित’ बनाने में तेजी लाने और इस बाजार में विनफास्ट और एचपी ई-चार्ज ब्रांड के दीर्घावधिक विकास के मकसद से एक मजबूत नींव बनाने के लिए एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों के नेटवर्क का लाभ उठाएगी।
वियतनाम की बहुराष्ट्रीय वाहन कंपनी विनफास्ट के संस्थापक फाम न्हाट वुओंग द्वारा शुरू की गई वी-ग्रीन ग्लोबल चार्जिंग स्टेशन डेवलपमेंट कंपनी का मकसद विनफास्ट के तेजी से वैश्विक विस्तार को समर्थन करने के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा प्रणाली में निवेश करना और उसे विकसित करना है, जिसमें भारत इसके मुख्य बाजारों में से एक है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण