नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक जनवरी को ‘स्किल इंडिया’ मिशन की पहल ‘एसओएआर… एआई के लिए लिए कौशल तैयारी’ के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह कार्यक्रम भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह एआई आधारित भविष्य के लिए कार्यबल को तैयार करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
राष्ट्रपति छात्रों और संसद सदस्यों सहित शिक्षार्थियों को कृत्रिम मेधा (एआई) के प्रमाणपत्र प्रदान करेंगी और भविष्य-उन्मुख कौशल कार्यक्रमों में अधिक युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान ‘स्किल द नेशन चैलेंज’ की शुरुआत करेंगी।
कार्यक्रम के तहत एमएसडीई राष्ट्रपति भवन में ‘एआई फॉर बिगिनर्स’ विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित करेगा। यह सत्र एक संक्षिप्त संवादात्मक शिक्षण मॉड्यूल होगा, जिसे मंत्रालय के प्रमुख एआई कौशल साझेदार गूगल के सहयोग से एक विश्व प्रसिद्ध एआई विशेषज्ञ द्वारा संचालित किया जाएगा।
राष्ट्रपति ओडिशा में रायरंगपुर स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन भी करेंगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण