सेबी ने जिंस वायदा पर परामर्श समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने जिंस वायदा पर परामर्श समिति का पुनर्गठन किया

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने जिंस वायदा परामर्श समिति का पुनगर्ठन किया है। समिति को इस क्षेत्र में अनुबंध की रूपरेखा और नये उत्पादों से जुड़े मुद्दों पर गौर करना है। साथ ही डिलिवरी व्यवस्था और गोदामों से संबंधित मामलों में भी सलाह देनी है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिंस वायदा पर परामर्श समिति का पुनर्गठन करते हुए कहा कि इसमें अब 17 सदस्यों के बजाय 16 सदस्य हैं। समिति की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक दलवानी करते रहेंगे।

समिति के अन्य सदस्यों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान, एनसीडीईएक्स के प्रमुख अरुण रस्ते और एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ पी एस रेड्डी शामिल हैं।

समिति में सेबी, नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई), भंडारगृह विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) और एमएमटीसी के प्रतिनिधि भी हैं।

इसके अलावा, समिति में कृषि लागत और मूल्य आयोग, कृषि विभाग, सहकारिता और परिवार कल्याण विभाग, उपभोक्ता मामलों के विभाग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और वाणिज्य विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

समिति को बाजार सुरक्षा, दक्षता और पारदर्शिता में सुधार और लेनदेन की लागत को कम करने के बारे में सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा समिति जिंस वायदा में अनुबंध रूपरेखा और नये उत्पादों से संबंधित मुद्दों पर गौर करेगी और वितरण व्यवस्था और गोदामों से संबंधित मामलों पर परामर्श देगी।

इसके अलावा सेबी ने इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक निवेश समिति का भी पुनर्गठन किया है।

भाषा

रमण अजय

अजय