उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 37 अंक चढ़ा, निफ्टी स्थिर बंद |

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 37 अंक चढ़ा, निफ्टी स्थिर बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 37 अंक चढ़ा, निफ्टी स्थिर बंद

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 04:47 PM IST, Published Date : January 24, 2023/4:47 pm IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 37 अंक के मामूली लाभ में रहा। वाहन शेयरों में लिवाली का लाभ बैंक और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली दबाव जाता रहा और बाजार का लाभ सीमित रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 37.08 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 60,978.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला और एक समय 300 अंक तक चढ़ गया था।

हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई और यह दिन के उच्चस्तर से 400 अंक से अधिक नीचे 60,849.12 तक आ गया था।

पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 18,118.30 अंक पर स्थिर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख का असर घरेलू बाजार पर शुरू में दिखा। वाहन शेयरों की अगुवाई में बाजार में सोमवार की तरह तेजी रही। हालांकि, बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से दोनों मानक सूचकांक स्थिर बंद हुए।’’

उन्होंने कहा कि प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के वित्तीय परिणाम को लेकर वाहन शेयरों में लिवाली देखने को मिली। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में संकट दूर होने तथा नीतिगत दर में अपेक्षाकृत कम वृद्धि की संभावना से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी रही।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सर्वाधिक 3.26 प्रतिशत चढ़ा।

मारुति का शेयर 3.23 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,351.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और आईटीसी भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, कोटक बैंक, टाटा स्टील और पावर ग्रिड शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और आस्ट्रेलिया का एस एंड पी/एएसएक्स 200 लाभ में रहे। एशिया के कई बाजार चंद्र नववर्ष के अवसर पर बंद रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार में सोमवार को तेजी रही थी।

इस बीच, मानक कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.7 प्रतिशत घटकर 87.57 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 219.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers