Sensex latest news hindi : Sensex gains over 500 points in early trade

शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, आज तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, निफ्टी भी उच्चतम अंक पर

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद चौतरफा लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 18, 2021/11:10 am IST

Sensex latest news hindi : मुंबई,  (भाषा) वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद चौतरफा लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया।

ये भी पढ़ें: मंडलम, सेक्टर बन गए हैं, तो ऊपर से क्यों होते हैं निर्णय? कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के आलाकमान पर उठाए सवाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 61,894.33 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद 511.54 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,817.49 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 157.40 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,495.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एक समय यह 18,521.10 अंक के दिन में कारोबार के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस ने की पूजा-अर्चना, विधायक पीसी शर्मा ने भी साधा निशाना

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज और एचसीएल टेक के शेयर नुकसान में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 568.90 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,305.95 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 176.80 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ से 18,338.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: ये गजब है! थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, मची अफरातफरी