कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स 202 अंक टूटकर 65,000 अंक से नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स 202 अंक टूटकर 65,000 अंक से नीचे फिसला

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 05:25 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 05:25 PM IST

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 202 अंक टूटकर 65,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में नरम रुख के साथ निवेशकों की आईटी, प्रौद्योगिकी और धातु शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।

इसके अलावा विदेशी कोषों की पूंजी निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 202.36 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,948.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 396.3 अंक तक टूट गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.10 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,310.15 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 373.99 अंक और निफ्टी 118.15 अंक नुकसान में रहे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी में शुरू में गिरावट रही और एक समय यह बढ़त में भी आया। पर अंत में यह गिरावट के साथ बंद हुआ। ज्यादातर क्षेत्रों में गिरावट रही। आईटी तथा रियल्टी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान रहा..।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका बाजार में फिर से नरमी दिखने से भी धारणा प्रभावित हुई…।’’

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावरग्रिड, विप्रो, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, नेस्ले, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘महंगाई को लेकर चिंता तथा निवेशकों द्वारा सुरक्षित संपत्तियों को तरजीह देने से घरेलू शेयर बाजार में धारणा प्रभावित हुई। फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर बढ़ाने की आशंका के साथ वैश्विक बाजारों में गिरावट से खासकर आईटी शेयरों पर दबाव बढ़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और चीन में चूक की आशंका से विदेशी संस्थागत निवेशक उभरते बाजारों में निवेश को लेकर सूझबूझ का रुख अपना रहे हैं।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,510.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 388.40 अंक और निफ्टी 99.75 अंक फिसलकर 19,365.25 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा

रमण अजय

अजय