सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया

सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया

सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 7, 2020 6:22 am IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आवेदन किया है।

पुणे की कंपनी ने इस टीके के विकास के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा फार्मा कंपनी एस्ट्रा जेनेका के साथ गठजोड़ किया है। फिलहाल कंपनी इस टीके का भारत में परीक्षण कर रही है।

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा, ‘‘जैसा कि हमने वादा किया था कि हम 2020 से पहले ऐसा करेंगे। सीरम ने देश में बने पहले टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम असंख्य जीवन बचाने में कामयाब रहेंगे। मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके समर्थन के लिए आभार जताता हूं।’’

पिछले सप्ताह फाइजर ने कहा था कि उसने डीजीसीआई के पास अपने कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में