स्काई एयर को ड्रोन प्रौद्योगिकी के जरिये चिकित्सा सामान की आपूर्ति के लिए सात अनुबंध

स्काई एयर को ड्रोन प्रौद्योगिकी के जरिये चिकित्सा सामान की आपूर्ति के लिए सात अनुबंध

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) स्काई एयर मोबिलिटी को एम्स जोधपुर और एम्स राजकोट सहित विभिन्न संस्थानों से सात अनुबंध मिले हैं, जिसके तहत कंपनी चिकित्सा संबंधी सामान की आपूर्ति के लिए उन्नत ड्रोन प्रौद्योगिकी तैनात करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि ये अनुबंध एम्स जोधपुर (राजस्थान), एम्स राजकोट (गुजरात), एम्स भुवनेश्वर (ओडिशा), एआईआईएचपीएच कोलकाता (पश्चिम बंगाल), सीएलटीआर चेंगलपट्टू (तमिलनाडु), आरएलटीआरआई बांकुरा (पश्चिम बंगाल) और आरएलटीआरआई अस्का (ओडिशा) द्वारा दिए गए हैं।

स्काई एयर एक एसएएएस-आधारित स्वायत्त लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता है।

अपनी ड्रोन तकनीक के साथ मिलकर, स्काई एयर, चिकित्सा सामान की डिलिवरी के लिए अपने मानव रहित यातायात प्रबंधन (यूटीएम) सॉफ्टवेयर सिस्टम का लाभ उठाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय