मुंबई। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक से मिले संकेतों से शेयर बाजार में शुक्रवार को रौनक लौटती नजर आई। आज के कारोबार में सेंक्सेक्स 250 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 10800 के पार बंद हुआ।
बैंकिंग फाईनेंस शेयर्स में आज जोरदार तेजी रही और बैंक निफ्टी 250 अंक से ज्यादा चढ़ने के बाद बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स ने आज 35741.2 का ऊपरी स्तर छूआ। वहीं निफ्टी ने 10,837.00 तक का स्तर छुआ।
यह भी पढ़ें : एडीजी लांगकुमेर प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए नागालैंड
बड़ी कंपनियों के शेयरों के साथ साथ आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर भी चढ़े। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी बढ़ा और 16539.84 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप शेयर के बढ़त के चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 46% बढ़कर 15839.61 पर बंद हुआ। कारोबार में आज बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। टेलीकॉम शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी रही।
ऑयल एंड गैस शेयर दबे हुए नजर आए। बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स आज 1.3% की बढ़त के बाद बंद हुआ। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.41 फीसदी गिरा। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.06 फीसदी की बढ़त हुई।
वेब डेस्क, IBC24