बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत चढ़ा

बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्धता के दिन निर्गम मूल्य से आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर बेलराइज का शेयर 90 रुपये के निर्गम मूल्य से 9.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 14.66 प्रतिशत उछलकर 103.20 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह 8.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 97.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 11.11 प्रतिशत चढ़कर 100 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में इसका शेयर 8.23 ​​प्रतिशत प्रीमियम के साथ 97.41 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इस तरह शेयर बाजार में सूचीबद्धता के दिन कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,664.75 करोड़ रुपये रहा।

संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी से बेलराइज इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 41.30 गुना अभिदान मिला था। करीब 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

बेलराइज इंडस्ट्रीज वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी है। यह दोपहिया, तिपहिया, चार-पहिया, वाणिज्यिक वाहनों और कृषि वाहनों की सुरक्षा संबंधी प्रणालियों और अन्य इंजीनियरिंग समाधान के विविध उत्पाद पेश करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय