एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 21.5 प्रतिशत टूटा

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 21.5 प्रतिशत टूटा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर बुधवार को 222 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 21.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

इससे पहले दिन में बीएसई पर कंपनी का शेयर 209.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 5.81 प्रतिशत कम है। कारोबार के दौरान यह 22.74 प्रतिशत गिरकर 171.50 रुपये पर आ गया। अंत में कंपनी का शेयर 21.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 174.10 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 205 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 7.65 प्रतिशत से कम है। अंत में कंपनी का शेयर 21.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 174.38 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,411.05 करोड़ रुपये रहा।

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बोली के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार तक 2.65 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने करीब 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

यह आईपीओ पूर्णत: 499.6 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस एक बी2बी (अंतरव्यापारिक) प्रौद्योगिकी-सक्षम कंपनी है, जो निर्माण सामग्री की खरीद प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय