ग्लोबल सरफेसेस का शेयर कारोबार के पहले दिन 17 प्रतिशत चढ़ा

ग्लोबल सरफेसेस का शेयर कारोबार के पहले दिन 17 प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 11:29 AM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 11:29 AM IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) प्राकृतिक पत्थरों के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। यह निर्गम मूल्य 140 रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 163 रुपये के साथ कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 22.25 प्रतिशत चढ़कर 171.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 17.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 164 रुपये से शुरुआत की।

ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के आखिरी दिन बुधवार को 12.21 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के तहत 85.20 लाख ताजा इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों ने 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की थी। आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया गया था।

भाषा

मानसी

मानसी