रुचि सोया के शेयर शुरुआती कारोबार में उछले

रुचि सोया के शेयर शुरुआती कारोबार में उछले

रुचि सोया के शेयर शुरुआती कारोबार में उछले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: April 8, 2022 10:48 am IST

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के शेयर अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के तहत शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ प्रतिशत से ज्यादा उछल गए।

बीएसई में रुचि सोया के शेयर 7.77 प्रतिशत उछलकर 882.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। वहीं एनएसई में इस कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 8.23 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 885 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

बीएसई की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी सूचना के मुताबिक, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दो रुपये मूल्य वाले 6,61,53,846 इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया गया है। इन शेयरों के शुक्रवार से कारोबार की मंजूरी भी दी गई थी।

 ⁠

रुचि सोया ने एफपीओ निर्गम के दौरान 650 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया था। यह निर्गम 24-28 मार्च के दौरान खुला था।

भाषा

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में