वीएमएस टीएमटी का शेयर निर्गम मूल्य से छह प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

वीएमएस टीएमटी का शेयर निर्गम मूल्य से छह प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 11:19 AM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) टीएमटी बार विनिर्माता वीएमएस टीएमटी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 99 रुपये से छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर शुरुआत की। एनएसई में यह 5.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 500.78 करोड़ रुपये रहा।

वीएमएस टीएमटी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 102.26 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 148.50 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर था।

नए निर्गम से प्राप्त 115 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण चुकाने और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों तथा अन्य कार्यों के लिए किए जाने की योजना है।

भाषा निहारिका

निहारिका