शिलांग का क्रोबोरो होटल निर्माण के 30 साल बाद सात सितंबर को खुलेगा

शिलांग का क्रोबोरो होटल निर्माण के 30 साल बाद सात सितंबर को खुलेगा

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

शिलांग, 25 अगस्त (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पिछले 30 साल से निर्माणाधीन क्रोबोरो होटल को सात सितंबर को मेहमानों के लिए खोलने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि शिलांग में स्थित इस होटल का संचालन टाटा समूह समर्थित इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा विवांता ब्रांड के तहत किया जाएगा।

संगमा ने बुधवार को कहा कि पर्यटन परियोजना, जो पिछले 30 सालों से बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रही थी, आखिरकार चालू हो रही है।

शहर के मध्य में स्थित इस होटल में 100 कमरे हैं।

संगमा ने कहा कि मैरियट ग्रुप ने भी राज्य में निवेश किया है और जल्द ही वह होटल खोलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में पीएमईजी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन) कार्यक्रम के तहत कुल 1,500-2,000 कमरे वाले होटल तैयार किए जा रहे हैं।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय