सिडबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा

सिडबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का शुद्ध लाभ 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा।

सिडबी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसका लाभ 578 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले नौ महीनों में सिडबी का शुद्ध लाभ 38.4 प्रतिशत बढ़कर 2,165 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,564 करोड़ रुपये था।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 840 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 816 करोड़ रुपये थी।

वहीं चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि मे शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,898 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,370 करोड़ रुपये थी।

विज्ञप्ति के अनुसार बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) घटकर 669 करोड़ रुपये (0.47 प्रतिशत) रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,550 करोड़ रुपये (0.97 प्रतिशत) था।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर