सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये पर |

सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये पर

सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  April 7, 2024 / 06:25 PM IST, Published Date : April 7, 2024/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 3.4 गुना उछाल के साथ 4,140 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के गुरुग्राम स्थित लग्जरी आवासीय परियोजनाओं में भारी मांग चल रही है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,220 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसने मार्च तिमाही के साथ-साथ पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 2022-23 के 3,430 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुने से अधिक 7,270 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 1,484 घर बेचे। …जबकि जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी ने 1,399 घरों की बिक्री की थी।

मात्रा के हिसाब से कंपनी ने मार्च तिमाही में 29.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की, जबकि 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 14.1 लाख वर्ग फुट रही थी।

कंपनी ने गुरुग्राम स्थित अपनी नई परियोजना में से मार्च, 2024 तिमाही में लगभग 3,600 करोड़ रुपये से 1,008 लग्जरी घर बेचे हैं।

सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य दिया था। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4,619 इकाइयां बेचीं, जबकि 2022-23 में 4,512 इकाइयां बेचीं।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)