सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग 2024-25 में 42 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10,290 करोड़ रुपये पर

सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग 2024-25 में 42 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10,290 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) जमीन-मकान के विकास से जुड़ी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 42 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10,290 करोड़ रुपये रही। हालांकि, मार्च तिमाही में यह 61 प्रतिशत घटकर 1,620 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इससे पहले 2023-24 में उसकी बिक्री बुकिंग 7,270 करोड़ रुपये रही थी जबकि चौथी तिमाही में यह 4,140 करोड़ रुपये रही थी।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है। यह कंपनी की अबतक की सबसे अधिक बिक्री बुकिंग है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार के रुझानों का अनुमान लगाने, उच्च क्षमता वाले बाजारों में समय पर परियोजनाएं शुरू करने और प्रीमियम और मध्यम आय वाले क्षेत्रों में लगातार मूल्य प्रदान करने की हमारी क्षमता इस वृद्धि का मुख्य कारण रही है।’’

कंपनी की औसत बिक्री प्राप्ति वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 12,457 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 11,762 रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय