Silver Price Today: चांदी खरीदने का शानदार मौका, अचानक 12 हजार रुपए हुआ सस्ता, जानें प्रति किलोग्राम पर कितना चुकाना होगा रकम

Silver Price Today: चांदी खरीदने का शानदार मौका, अचानक 12 हजार रुपए हुआ सस्ता, जानें प्रति किलोग्राम पर कितना चुकाना होगा रकम

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 08:10 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 08:10 PM IST

(Silver Price Today/ Image Credit: Pixabay)

HIGHLIGHTS
  • चांदी ₹2,43,500 प्रति किलोग्राम पर, रिकॉर्ड स्तर से ₹12,500 नीचे
  • सोना ₹900 गिरकर ₹1,40,500 प्रति 10 ग्राम पर
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना–चांदी दोनों में गिरावट

नयी दिल्ली:  दुनिया भर में मुनाफावसूली के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price Today) अपने रिकॉर्ड स्तर से 12,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोने की कीमतों में 900 रुपये की गिरावट देखी गयी।

silver price 1kg today अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को चांदी 5,000 रुपये बढ़कर 2,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 900 रुपये टूटकर 1,40,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रह गई, जबकि पिछला बंद भाव 1,41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश की मांग कम होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदे कम किए। इसके साथ डॉलर की स्थिरता के कारण बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 29.65, या 0.67 प्रतिशत गिरकर 4,426.91 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 3.22 प्रतिशत यानी 2.51 डॉलर गिरकर 75.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।

इन्हें भी पढ़े:-

आज चांदी की कीमत कितनी है?

₹2,43,500 प्रति किलोग्राम।

सोने का वर्तमान भाव क्या है?

₹1,40,500 प्रति 10 ग्राम (99.9% शुद्धता)।

कीमतों में गिरावट क्यों आई?

सुरक्षित निवेश की मांग कम होने और डॉलर की स्थिरता के कारण।