नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को चांदी 10,000 रुपये की जोरदार उछाल के साथ तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई जबकि सोना भी 1,900 रुपये उछलकर 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग बने रहने से चांदी के दाम में जबर्दस्त तेजी देखी गई।
सोमवार को चांदी का कारोबार 3,02,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुआ जो तीन लाख रुपये से ऊपर का पहला बंद भाव है। शुक्रवार को चांदी 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में भी मजबूती देखी गई और यह नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 1,900 रुपये अधिक है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘सोमवार को सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक स्तर पर शुल्क से जुड़ी बढ़ती अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ी है।’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली। फॉरेक्स डॉट कॉम के मुताबिक, हाजिर चांदी बढ़कर 94.13 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। सोना ने भी 4,690.80 डॉलर प्रति औंस के अब तक के उच्चतम स्तर को हासिल किया।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि वैश्विक बाजार में सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ी है।
ट्रंप ने शनिवार को डेनमार्क, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, ब्रिटेन और नॉर्वे से आयात होने वाले सामान पर एक फरवरी से 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी। इस शुल्क को एक जून, 2026 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
गांधी ने कहा, ‘इस घटनाक्रम से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है, जिसके चलते निवेशक सोने एवं चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।’
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण