Today Silver Rate: सप्ताह के दूसरे दिन फिर महंगी हुई चांदी, प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे इतने लाख रुपए, जानें क्या है सोने की कीमत
चांदी ने 2.71 लाख रुपये प्रति किलो का नया शिखर छुआ, सोना 1.45 लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
(Today Silver Rate/ Image Credit: Pixabay)
- चांदी 2,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर
- लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड उछाल
- सोना 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर
नयी दिल्ली: Today Silver Rate राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 6,000 रुपये उछलकर 2,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं जबकि स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के बीच सोना 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त जारी रखी और 6,000 रुपये यानी 2.3 प्रतिशत उछलकर 2,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों समेत) पर पहुंच गई।
Today Silver Rate सोमवार को चांदी 15,000 रुपये यानी छह प्रतिशत की जबर्दस्त उछाल के साथ 2,65,000 रुपये प्रति किग्रा के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। यह शुक्रवार को 2,50,000 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। मंगलवार की बढ़त के साथ चांदी पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कुल 21,000 रुपये यानी 8.4 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगा चुकी है। वर्ष 2026 में अब तक चांदी ने कुल 32,000 रुपये यानी 13.4 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की है। यह 31 दिसंबर, 2025 को 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी मंगलवार को 400 रुपये बढ़कर 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों को मिलाकर) के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 2,900 रुपये बढ़कर 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
सर्राफा कारोबारियों ने बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों की लगातार बढ़ती मांग को इस उछाल की वजह बताया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘कीमती धातुओं में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी जारी है जिसे लगातार सुरक्षित परिसंपत्तियों की बढ़ती मांग से समर्थन मिल रहा है। यह सर्राफा में व्यापक तेजी के रुख को बनाए हुए है, जो ईरान पर केंद्रित हालिया भू-राजनीतिक तनाव से प्रेरित है।’’ वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव सोमवार को 4,630.47 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड को छूने के बाद 10.93 डॉलर यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 4,586.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक चिंताओं और फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता पर बढ़ते खतरे के बीच सोमवार को 4,630 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना ने तेज बढ़त के बाद अपनी बढ़त को बरकरार रखा है।’’ विदेशी व्यापार में हाजिर चांदी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 85.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोमवार को यह 6.3 डॉलर यानी 7.9 प्रतिशत बढ़कर 86.26 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई थी। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा कि निवेश की लगातार मांग और तकनीकी मजबूती के बीच जिंस उत्पादों में बढ़त के मामले में चांदी सबसे आगे रही। यह 86.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक प्रतिरोध स्तर के पास कारोबार कर रहा है और इसने कीमतों में गिरावट से जुड़ी दिक्कतों को खत्म करके सर्राफा की कीमतों को समर्थन दिया है। गांधी ने कहा कि बाजार का ध्यान अब अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति और नए घरों की बिक्री के आंकड़ों पर है। इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और सर्राफा की कीमतों के लिए अल्पावधि दिशा के बारे में नए संकेत मिलेंगे।

Facebook


