SIM card will active for a year by doing a recharge of only Rs 230

महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म! सिर्फ इतने रुपए के रिचार्ज से सालभर चालू रहेगा सिम, जानिए इस खास प्लान के बारें में

महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म! सिर्फ इतने रुपए के रिचार्ज से सालभर चालू रहेगा सिमः SIM card will active for a year by doing a recharge of only Rs 230

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 30, 2022/1:31 am IST

नई दिल्ली। SIM card will active  आज के दौर में हर व्यक्ति दो सिम कार्ड का उपयोग करता है। अगर आपके पास भी सेकेंडरी सिम है तो उसे एक्टिव रखने के लिए भी आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, उसका ज्यादा यूज नहीं हो पाता है. कई लोग बैंक या दूसरे जगह नंबर लिंक होने की वजह से नंबर को केवल एक्टिव रखना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसा प्लान बता रहे हैं जिसमें आपको मात्र 230 रुपये खर्च करने होंगे और आपका सिम पूरे एक साल तक एक्टिव रहेगा। बता दें कि यह प्लान BSNL का है। तो चलिए जानते हैं कैसे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : पनीर, दही और छाछ होगा महंगा, आटे की खरीदी पर भी देने पड़ेगे ज्यादा पैसे, जानिए और क्या-क्या चीज हुए महंगे 

SIM card will active : BSNL कंपनी की एक जबरदस्त प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत 19 रुपये है। यह प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है। यह आपकी सिम को एक्टिव रखने में मदद करेगा। यह प्लान एक रेट कटर है। इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी गई है। यह प्लान आपकी सिम को एक्टिव रखने में मदद करेगा। इसका सीधा मतलब यह है कि आप किसी की कॉल को रिसीव भी कर पाएंगे और बाकी सर्विसेज का भी लाभ ले पाएंगे। अगर आप साल भर के लिए यह प्लान लेते हैं तो आपको कुल मिलाकर 228 रुपये देने होंगे। कैल्क्यूलेशन की बात करें तो 19 रुपये को अगर 12 से भाग करें तो 228 रुपये होता है। ध्यान रहे कि यह प्लान हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में रिचार्ज करने से पहले यह जान लें कि यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।

Read more : बैंक खातों से ‘गायब’ हुए 90 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के पैसे, वित्त विभाग ने दिए जांच के आदेश 

अगर बात करें दूसरी निजी कंपनियों की तो आपको 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्चने होते हैं अपना सिम एक्टिव रखने के लिए हैं। अगर आपके पास बीएसएनएल की सिम है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 3जी सर्विस मिलेगी। इसमें आपको 4जी सर्विस नहीं मिलेगी। हालांकि, कंपनी जल्द ही देश में 4जी सर्विस लॉन्च कर सकती है।