अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से सीतारमण ने हरित बदलाव पर चर्चा की

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से सीतारमण ने हरित बदलाव पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 10:31 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अमेरिका के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और हरित बदलाव एवं जलवायु कार्रवाई के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा ने किया।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बैठक के दौरान स्वच्छ ऊर्जा के वित्तपोषण के लिए भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाकर हरित बदलाव और जलवायु कार्रवाई के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।’

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम