एसकेएफ, टाटा ट्रस्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

एसकेएफ, टाटा ट्रस्ट ने व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) वाहनों के लिये कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी एसकेएफ ने ‘टाटा स्ट्राइव’ के जरिये कौशल विकास पहल के क्रियान्वयन के लिए टाटा कम्युनिटी इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (टीसीआईटी) के साथ शुरुआती करार किया है।

एसकेएफ इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र….‘एसकेएफ-टाटा स्ट्राइव कौशल विकास’ केंद्र के जरिये इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मकसद देश के वंचित युवाओं तक पहुंचना और उन्हें उद्योग से संबंधित कौशल प्रदान करना है। इससे उनकी रोजगार पाने की क्षमता बढ़ सकेगी।

टाटा स्ट्राइव, टाटा ट्रस्ट की पहल है। इसका मकसद युवाओं की कौशल विकास की जरूरत को पूरा करना है। टाटा स्ट्राइव इस पहल को टाटा और गैर-टाटा समूह की कंपनियों, सरकारों, बैंकों और एनजीओ के साथ भागीदारी के जरिये आगे बढ़ा रही है।

बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी के तहत एसकेएफ इंडिया और टाटा स्ट्राइव संयुक्त रूप से बेरोजगार और रोजगार में लगे युवाओं के लिए अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास और उसका क्रियान्वयन करेंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण