Black Friday Sale: छप्पर फाड़ ऑफर! ब्लैक फ्राइडे सेल में सिर्फ 6 हजार से कम में Smart TV, 24 से 75 इंच की कीमतें इतनी सस्ती कि तुरंत खरीदने का मन करेगा!
ब्लैक फ्राइडे सेल में Blaupunkt और Kodak ब्रांड अपने सभी स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहे हैं। 24 से 75 इंच तक के टीवी अब सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू होकर किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं, लिमिटेड स्टॉक के साथ।
(Black Friday Sale / Image Credit: Meta AI)
- ब्लैक फ्राइडे सेल में Smart TV की शुरुआती कीमत केवल ₹5,999।
- Blaupunkt Mini LED टीवी में 108W डॉल्बी एटमॉस साउंड और 6 स्पीकर्स हैं।
- Kodak Matrix QLED टीवी में 10,000+ ऐप्स और गूगल टीवी सपोर्ट है।
Black Friday Sale: अगर आप कम कीमत में फीचर्स से भरपूर स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब सही मौका है। ब्लैक फ्राइडे सेल में लोकप्रिय ब्रांड Blaupunkt और Kodak अपने पूरे स्मार्ट टीवी रेंज पर बंपर डिस्काउंट दे रहे हैं। 24 इंच से 75 इंच तक के मॉडल अब किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। टीवी की शुरुआती कीमत केवल 5,999 रुपये है।
Blaupunkt टीवी के बेहतरीन फीचर्स
Mini QD Mini LED TVs
Blaupunkt के नए Mini QD Mini LED टीवी 65 और 75 इंच के आकार में आते हैं और थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देते हैं। इनमें 108W डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, 6 स्पीकर्स और 2 सबवूफर्स शामिल हैं। टीवी में गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, एयरप्ले और बेजल-लेस डिजाइन मिलता है। 65 इंच की कीमत 58,999 रुपये और 75 इंच की कीमत 89,999 रुपये है।
CyberSound G2 43 इंच
यह फुल HD एंड्रॉयड टीवी 48W साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, ब्लूटूथ और डुअल-बैंड वाई-फाई इसकी खासियत हैं। 40 और 43 इंच मॉडल की कीमतें 13,799 रुपये से शुरू होती हैं।
Sigma Series
Sigma Series एंड्रॉयड टीवी में 40W स्पीकर्स और सराउंड साउंड तकनीक शामिल है। रिमोट में यूट्यूब, अमेजन वीडियो, जी5 और सोनी लिव के शॉर्टकट बटन मिलते हैं। 24-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है।
Kodak टीवी की खासियत
Special Edition Series
Kodak के 24, 32, 40 और 43 इंच मॉडल अब सेल में उपलब्ध हैं। 24 इंच स्मार्ट टीवी सिर्फ 5,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें बेजल-लेस डिजाइन, यूट्यूब, सोनी लिव, प्राइम वीडियो और जी5 जैसे बिल्ट-इन ऐप्स और क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
9XPRO Series
यह एंड्रॉयड 11 पर चलता है और 32, 40, 42 और 43 इंच में उपलब्ध है। इसमें HD रेडी और फुल HD दोनों विकल्प हैं, कीमतें 9,499 रुपये से शुरू होती हैं।
Matrix QLED TV
Kodak का हाई-परफॉर्मेंस Matrix QLED टीवी 65, 55, 50 और 43 इंच में उपलब्ध है। QLED डिस्प्ले, 48W डॉल्बी साउंड, गूगल टीवी, क्रोमकास्ट और 10,000+ ऐप्स सपोर्ट इसे बेहतरीन एंटरटेनमेंट अपग्रेड बनाते हैं। कीमतें 43 इंच के लिए 19,999 रुपये, 50 इंच 24,999 रुपये, 55 इंच 28,999 रुपये और 65 इंच 39,999 रुपये हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Credit Score Check: महीने नहीं, अब इतने दिनों मे अपडेट होगा आपका क्रेडिट स्कोर! जानिए आरबीआई के इस नए गाइडलाइन से कितना फायदा और नुकसान?
- Gold Price Today 27 November: आज एक ही झटके में गिरे सोने के दाम, चांदी ने भरी उड़ान, क्या गोल्ड फिर 1 लाख के पास वापस लौटेगा? देखिए आपके शहर की ताजा कीमतें
- Stock Market Updates 27 Nov: शेयर बाजार में एक बार फिर दिखी तूफानी तेजी! निवेशकों पर हुई पैसों की बंपर बारिश, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा Sensex-Nifty

Facebook



