सोमानी सिरेमिक्स ने इस साल भारत में चार नए शोरूम खोले

सोमानी सिरेमिक्स ने इस साल भारत में चार नए शोरूम खोले

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) सिरेमिक और उससे जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड ने इस साल भारत में अपने चार नए शोरूम खोले हैं जिसके साथ देश में उसके कुल शोरूम की संख्या बढ़कर 374 हो गयी है।

कंपनी दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ और शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में स्टोर खोलकर तेजी से उभरते हुए बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक सोमानी ने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार नवाचार और सेवाओं को अपने नवीनतम चलन से जोड़कर पेश कर सके। यह विस्तार कंपनी को मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों के करीब लाने में मदद करता है, इसके अलावा हमें भी अपने उपभोक्ताओं की पूरी नब्ज को समझने का अवसर मिलता है।’

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर