साउथ इंडियन बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये

साउथ इंडियन बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 03:15 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) साउथ इंडियन बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा है।

केरल स्थित बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 288 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,946 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 2,621 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,070 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 40 पैसे (40 प्रतिशत) प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

ताजा खबर