आवक घटने और मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार

आवक घटने और मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 08:39 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) लंबे समय से लागत से कम दाम पर बिकवाली जारी रहने के बीच आयात घटने तथा मंडियों में किसानों की कम आवक के बीच सस्ते दाम की वजह से मांग सुधरने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन तेल-तिलहन मजबूत बंद हुए। नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग बढ़ने से बिनौला तेल में भी सुधार दर्ज हुआ।

दूसरी ओर, सुस्त कामकाज के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।

मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर साढ़े तीन बजे मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ। शिकागो एक्सचेंज बृहस्पतिवार रात सुधार था और अभी भी यहां सुधार जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर सोयाबीन डीगम तेल की बिकवाली के काराण पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि आगे जाकर सोयाबीन तेल का आयात प्रभावित होगा। दिसंबर में भी आयात कम हुआ है और जनवरी में भी आयात प्रभावित रहने के आसार हैं।

इस बीच, किसानों द्वारा एमएसपी से नीचे दाम पर बिकवाली रोकने से मंडियों में आवक घट गई है। सॉफ्ट आयल में सबसे सस्ता होने की वजह से जाड़े में सोयाबीन तेल की मांग भी बढ़ रही है। इन परिस्थितियों के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम मजबूत रहे।

उन्होंने कहा कि आवक की कमी के बीच महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों ने तिलहन का दाम बढ़ाकर 5,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है जबकि मंडियों में सोयाबीन का भाव 5,000 रुपये क्विंटल ही है। सोयाबीन तिलहन का एमएसपी 5,328 रुपये क्विंटल है।

जाड़े में नमकीन बनाने वाली कंपनियों की ओर से मांग बढ़ने की वजह से बिनौला तेल के दाम भी सुधार के साथ बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि ऊंचे दाम पर कमजोर कामकाज के बीच सरसों तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे। पाम-पामोलीन के दाम ऊंचे लगाये जा रहे और इस ऊंचे दाम पर मांग प्रभावित रहने से पाम-पामोलीन के दाम भी स्थिर रहे। कमजोर कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन में भी ठहराव रहा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,415-2,560 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,125-5,175 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,825-4,875 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण