नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) किसानों की ओर से आवक कम रहने तथा प्लांट वालों की बढ़ती मांग के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए।
दूसरी ओर, आगामी खड़ी तैयार फसल के बीच तेल मिलों द्वारा सरसों का दाम लगभग 100 रुपये क्विंटल घटाये जाने की वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम हानि दर्शाते बंद हुए। सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौलातेल के दाम स्थिर बने रहे।
शिकागो एक्सचेंज सोमवार को बंद था जबकि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार है।
सूत्रों ने कहा कि प्लांट वालों की मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की स्थानीय मांग बढ़ी है जिस वजह से इसका निर्यात भी घटा है।
उल्लेखनीय है कि सोयाबीन से खाद्यतेल की प्राप्ति बेहद कम होती है और इससे लगभग 82 प्रतिशत डीओसी प्राप्त होता है। दरअसल, डीओसी की अच्छी मांग होने से ही सोयाबीन किसानों को लाभ होता है।
उन्होंने कहा कि सोयाबीन का दाम सुधरता हुआ लगभग अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (5,328 रुपये क्विंटल) के आसपास पहुंच गया है और इसका हाजिर दाम लगभग 5,300 रुपये क्विंटल हो गया है। किसानाों की सोयाबीन फसल पहले एमएसपी से 15-20 प्रतिशत नीचे हाजिर दाम पर बिक रही थी। अब इसका दाम एमएसपी के आसपास आने से किसानों में उत्साह लौटा है जिसका आगामी बिजाई के मौसम में अनुकूल प्रभाव हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि इसके ठीक उलट, सरसों की नयी फसल लगभग तैयार खड़ी है जिसे देखते हुए बड़ी मिलों ने सरसों के दाम लगभग 100 रुपये क्विंटल घटाये हैं। इस कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि वैसे भी ऊंचे दाम के कारण सरसों के खपने में मुश्किल हो रही है। जब तक इसके दाम सोयाबीन तेल के दाम के बराबर नहीं होंगे, इसकी मांग नहीं बढ़ेगी।
शिकागो एक्सचेंज बंद होने से कामकाज सुस्त रहने के कारण बाकी अन्य तेल-तिलहनों के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,000-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,675-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,575-2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,420-2,520 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,420-2,565 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,175 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,500-5,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,200-5,250 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण