स्पाइसजेट की एजीएम में शेयरधारकों ने वित्तपोषण, विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी

स्पाइसजेट की एजीएम में शेयरधारकों ने वित्तपोषण, विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) स्पाइसजेट के शेयरधारकों ने सोमवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान एयरलाइन के वित्तपोषण और विस्तार योजनाओं के बारे में जानना चाहा।

सदस्यों ने 40वीं एजीएम में 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय विवरणों के साथ ही निदेशक मंडल और वैधानिक लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट को अपनाया।

स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को बताया कि इसके अलावा कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई।

सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने हाल में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और वह लंबित बकाया तथा विभिन्न विवादों का निपटारा कर रही है।

एयरलाइन ने कहा कि एजीएम में सदस्यों ने भविष्य के विस्तार, धन जुटाने, कंपनी के परिचालन व्यय, कंपनी के खातों और नई उड़ानों को जोड़ने के बारे में जानना चाहा। एयरलाइन के चेयरमैन अजय सिंह ने सदस्यों के सवालों के जवाब दिए और कंपनी के परिचालन संबंधी मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय