नई दिल्ली । Earn money from Amul’s franchisee : आजकल हर कोई अपना बिजनेस खोलना चाहता है और लाखों रुपये कमाने की चाहत रखता है। ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का कोई बिजनेस कर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक अच्छा आइडिया लेकर आए हैं। इसमें आप छोटे निवेश में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स की प्रसिद्ध कंपनी अमूल के साथ बिजनेस करने का सुनहरा अवसर है। अमूल का हर शहर में कस्टमर बेस काफी मजबूत है।
Earn money from Amul’s franchisee : दरअसल, अमूल की फ्रेंचाइजी आपको हर महीने बंपर कमाई करवा सकती है। आपको बता दें कि अमूल की फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है। इसके पीछे दो वजह है, पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है। हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं। बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है। इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है।
Earn money from Amul’s franchisee : अमूल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। बता दे कि अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसमें लगभग 2 लाख रुपये का खर्च करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपये, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपये, इक्वीपमेंट पर 75 हजार रुपये का खर्च आता है। वहीं अगर आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान करना है तो इसमें आपको थोड़ा अधिक खर्च की जरूरत पड़ेगी। इसे लेने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा, वहीं इसमें आपको ब्रांड सिक्योरिटी के रूप में 50 हजार रुपये, रिनोवेशन 4 लाख रुपये, इक्वीपमेंट 1.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट या फ्रेंचाइजी पेज पर विजिट करेना होगा।
Earn money from Amul’s franchisee : अगर आप अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके पास सिर्फ 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी दे देगी। हालांकि, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास इतनी जगह नहीं है तो अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगा। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है।
हवाई अड्डों पर सतत विकास के लिए उठाए गए कदमः…
10 hours agoसरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल में गिरावट
2 hours agoदेश से मोबाइल फोन निर्यात फरवरी में बढ़कर 9.5 अरब…
11 hours ago