शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 26.09 अंक गिरा, निफ्टी 2.35 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 26.09 अंक गिरा, निफ्टी 2.35 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 26.09 अंक गिरा, निफ्टी 2.35 अंक चढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 7, 2018 10:15 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 26.09 अंक अर्थात 0.069% गिरकर 37,665.80 पर और निफ्टी 2.35 अंक यानि 0.021% बढ़कर 11,389.45 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.28% गिरकर बंद हुआ।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जिला-जनपद पंचायतों से संचालनालय ने मांगी 8 वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मियों की जानकारी, भेजा प्रपत्र

कारोबारी सत्र के दौरान मंगलवार को बैंकिंग, फार्मा शेयरों में गिरावट आई। बैंक निफ्टी 23 अंक गिरकर 27875 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी ऑटो में 0.30%, निफ्टी मेटल में 1.16%, निफ्टी आईटी में 0.06% की गिरावट दर्ज की गई।

आज के टॉप गेनर्स शेयर्स में टाटा स्टील, टाइटन, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, एनटीपीसी, वेदांता, मारुति सुजुकी के शेयर रहे जबकि टॉप लूजर्स में अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में