शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 287.15 अंक गिरा

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 287.15 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स आज 287.15 अंक यानी 0.84 प्रतिशत गिरकर 33,847.23 पर और निफ्टी 98.45 अंक यानी 0.96 फीसदी गिरकर 10,146.80 पर बंद हुआ।

कारोबारी के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियनशिप से चूके बजरंग पुनिया, रजत हासिल कर भी बनाया नया रिकॉर्ड 

वहीं आज बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी गिरावट नजर आई। बैंक निफ्टी 106 अंक गिरकर 24972 के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी ऑटो में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 2.89 फीसदी की गिरावट रही। आज के टॉप गेनर्स में एचपीसीएल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, यस बैंक जबकि टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ग्रासिम, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24